GHS इंडिया की स्थापना नई दिल्ली में वर्ष 2010 में हुई थी। आज हमारे पास नई दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता में चार पूरी तरह एकीकृत कार्यालय हैं।
नीति निर्माताओं, प्रोग्राम मैनेजरों और अन्य निर्णय लेने वालों के बीच महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं की प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए, हम भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ ही साथ अन्य प्रमुख हितधारकों और तमाम क्षेत्रों के प्रभावी लोगों व संस्थाओं के साथ भी मिलकर काम करते हैं।
हम क्षेत्रीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर मीडिया के साथ मिलकर भी काम करते हैं, ताकि स्वास्थ्य संबंधी विमर्श को अधिक विस्तार मिले और भारतीय मीडिया में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उजागर करने के लिए अधिक अनुकूल वातावरण निर्मित हो सके। अपने सभी कार्यों के माध्यम से, हम भारत भर में परिवर्तनकारी, संवहनीय विकास के महत्वपूर्ण अंग के रूप में स्वास्थ्य व कल्याण में बेहतरी की दिशा में प्रयास करते हैं।
हमारे कार्यों में शामिल है:
- टीबी के उन्नत निदान और उपचार तक पहुँच बनाना
- भारत की टीकाकरण प्रणालियों को सशक्त करने और सर्वाधिक ज़रूरतमंद लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराने में सहायता करना
- प्रजनन, माताओं, नवजात शिशुओं, बच्चों व किशोरों के स्वास्थ्य(RMNCH+A) एवं पोषण संबंधी, सेवाओं को बेहतर बनाना
- भारत के सर्वव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम हेतु फंडिंग के आबंटन में वृद्धि
- RMNCH+A तथा पोषण हेतु अधिक जागरूकता एवं बेहतर सेवा की उपलब्धता के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते राजनीतिक नेतृत्व की भूमिका सुनिश्चित कराने का प्रयास करना
हम भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिवर्तन एवं विकास के दिशा में प्रयासरत हैं।
राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यालय
18/1, चौथी मंजिल, शहीद भवन
अरुणा आसफ़ अली मार्ग
नई दिल्ली – 110067 दिल्ली, भारत
टेली: +91 11 4656 4590
मुंबई
राइज इंडिया कॉर्पोरेट सेंटर
ट्रेड वर्ल्ड, D विंग, चौथी मंजिल
कमला मिल्स, लोअर परेल (W)
मुंबई – 400013
महाराष्ट्र, भारत
टेली: +91 22 6002 5585
पहली मंजिल,
35-G गोखले मार्ग,
लखनऊ – 226001
उत्तर प्रदेश, भारत
टेली: +91 52 2495 4311
कोलकाता
फ्लोर 3-5 757/1, मदुरदाह, आनंदपुर
कोलकाता – 700107
पश्चिम बंगाल, भारत
टेली: +91 33 2443 8050