जी.एच. एस. एडवोकेसी, कम्युनिकेशन और नीति विश्लेषण का उपयोग विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए करता है ।
हम विश्व के सबसे गतिशील क्षेत्रों में नीतिगत, नई पद्धति को सक्षम करने संसाधनों को जुटाने और राजनीतिक सहभागिता के लिए विश्व व स्थानीय स्तर पर बदलाव लाने की लिए कार्य करते हैं |
हमारे बारे में संक्षिप्त परिचय
डेविड गोल्ड और विक्टर ज़ोनाना ने वर्ष 2002 में GHS की स्थापना की। GHS की स्थापना के समय उन्होंने एचआईवी एक्टीविज्म, मीडिया, उद्योग व सरकारी संस्थाओ में अपने व्यक्तिगत कार्य के अनुभवों से आधार निर्मित किया। इसके परिणामस्वरूप एक ऐसी कंपनी सामने आई जो उन्नत संचार व एडवोकेसी के माध्यम से संस्थाओं की मदद करती है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य व विकास में समग्र बदलाव लाया जा सके।
तब से लेकर अब तक कई वर्षों में GHS ने अमेरिका व यूरोप के क्लाइंट्स को सेवा देने वाली एक न्यूयॉर्क स्थित कंपनी से आगे बढ़ते हुए विश्व स्तरीय नेटवर्क तक का सफर तय किया है, जिसमें नई संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। संक्रामक रोगों पर काम के अपने आरंभिक अनुभव से आगे बढ़ते हुए हमने मुद्दों पर विशिष्ट विशेषज्ञता का विस्तार किया जिसमें स्वास्थ्य व विकास संबंधी चुनौतियों की विविधता शामिल है, जिसका क्षेत्र शोध एवं विकास से लेकर जलवायु परिवर्तन से होते हुए परिवार नियोजन सेवाओं तक है। अब हमारे राष्ट्रीयकार्यालय अमेरिका, ब्राजील, भारत, चीन, अफ्रीका और यूरोप में है । हमारी कंपनी में निरंतर विस्तार हुआ है और अब इसमें परोपकारी लोग, संस्थाएँ, उद्योगों से जुड़े लोग , बहुराष्ट्रीय संस्थाएँ, गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ) और सरकारें शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप अब हमारे पास एकीकृत कार्यालयों का एक समूह है जो 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधानों की दिशा में प्रयासरत है।
हमारे कार्यों के केंद्र में एक ऐसी विश्व की परिकल्पना है जहाँ हर व्यक्ति को, वह जहाँ कहीं भी रहता हो, उसे एक स्वस्थ जीवन ब्यतीत करने का अवसर मिले। हम अपने इसी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु क्लाइंट्स के साथ मिलकर काम करते हैं और तुरंत अति आवश्यक दवाओं हेतु शोध एवं विकास को बढ़ावा देने, जोखिम के घेरे में आ गए जन-समूहों के वास्ते सेवाओं हेतु एडवोकेसी संबंधी कार्यों में मदद करते हैं तथा बेहद कमजोर स्थिति की स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करते हैं, ताकि वे नए खतरों का सामना कर सकें। हाल के दशकों में इन सभी मुद्दों पर दुनिया ने उल्लेखनीय प्रगति की है और इससे हमें भविष्य में इससे भी बेहतर करने की उम्मीद, संकल्प व आकांक्षा प्राप्त होती है।
GHS ने अपने संस्थापकों के एचआईवी एक्टीविज्म व मीडिया कार्यों संबंधी अनुभवों के आधार पर हम विश्व में स्वास्थ्य व विकास उद्देश्यों हेतु एडवोकेसी करते हैं।
विश्व स्तरीय टीम
हमारा काम गहरे ज्ञान, वैविध्यपूर्ण अंतर्दृष्टि और सृजनात्मकता को दर्शाता है। GHS के लोग वैश्विक स्वास्थ्य और विकास मुद्दों की पूरी रेंज में विशेषज्ञता को अभियान, पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, कानून, सार्वजनिक नीति व बाज़ार अनुसंधान में व्यावहारिक विशेषज्ञता के साथ संयोजित करते हैं।
हमारी टीम से मिलें